ब्लॉग पहेली-२४-परिणाम
इस बार कोई विजेता नहीं बन पाया है क्योकि कोई सही उत्तर नहीं प्राप्त हुआ है . मैंने पहेली में पूछा था कि इस ब्लॉग ''कविता-एक कोशिश '' का स्वामी कौन है ?.इस ब्लॉग के स्वामी हैं - ''नीलांश ''
आशा जी ने उत्साह के साथ इस पहेली में भाग लिया .मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करती हूँ .
SHIKHA KAUSHIK
3 टिप्पणियां:
शिखा जी ,मैं जानना चाहती हूँ कि ब्लॉग स्वामी और ब्लोगर में क्या अंतर है |
आशा
आशा जी -ब्लोगर और ब्लॉग स्वामी में कोई ANTAR नहीं है पर मैंने जिस ब्लॉग के स्वामी के बारे में पूछा था US पर पोस्ट -करने वाले योगदानकर्ता ये हैं-
मुदिता
नीलांश
gauravbit
आलोकिता
आपने केवल हेमज्योत्सना पराशर ''का नाम दिया है..JO इस ब्लॉग के योगदानकर्ताओं में नहीं हैं . जबकि मुख्य रूप से इस पर पोस्ट ''नीलांश '' करते हैं .यदि इसी नाम के ब्लॉग पर अप्पने द्वारा दिए गए नाम के ब्लोगर पोस्ट करते हैं तो मुझे जरूर बताएं पर ''ब्लॉग का नाम ''बिलकुल यही होना चाहिए तभी पहेली का सही उत्तर माना JAA सकता है .मैंने जिस ब्लॉग का नाम पहेली में दिया था US का LINK यहाँ पोस्ट में लगाया है यदि MAIN गलत हूँ तो आप से माफ़ी चाहूंगी .शुभकामनाओं के साथ !
शिखा जी मैंने "कविता एक कशिश "के ब्लोगर का नाम लिखा है |इससे अधिक जानकारी मुझे नहीं है |
आशा
एक टिप्पणी भेजें