ब्लॉग पहेली-१४
बहुत आसान है इन्हें पहचानना.ये कौन हैं ?सबसे पहले बताइए और ''विजेता बन जाइये .
1-''''सच तो ये है कि लोगों के बारे में लिखते-लिखते खुद को भूल गया हूं। वैसे मैं पत्रकार हूं। करीब 15 साल तक हिंदी के तमाम राष्ट्रीय समाचार पत्रों में काम करने करने के बाद अब दिल्ली पहुंच चुका हूं। यहां मैं न्यूज चैनल से पिछले छह साल से जुड़ा हूं। मैं यूपी के मिर्जापुर का निवासी हूं, लिहाजा मेरी शुरुआती पढ़ाई यहीं हुई, बाद में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री और कानून की पढाई पूरी की। इसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री हासिल करने के बाद मीडिया से जुड़ गया। मीडिया से जुडे़ होने के कारण मुझे सत्ता के नुमाइंदों को काफी करीब से देखने का मौका मिलता है। यहां देखता हूं कि हमाम में सब......यानि एक से हैं। इसी सच को मैं शब्दों में ढालने की कोशिश करता हूं।''''
2-''ख़ामोशी.. जो कुछ दे गया. अंतर्मन की यात्रा में किसे तलाशे. अपने संताप. अपनी कहानी और अपने जैसे लगते अजनबी चेहरे.... ऐसी भी बातें होती है... खुद के एहसानों के बोझ तले जलता जीवन.... पल-पल बिखरती उम्मीद. मीडिया की नौकरी में बहुत कुछ खोया.. पाया.. प्रभात खबर... दैनिक जागरण.. हिंदुस्तान.. राष्ट्रीय सहारा... और दर्श न्यूज़ में आउटपुट हेड की जिम्मेवारी के बाद कोलकाता की धरती से प्रकाशित होने वाले प्रभात वार्ता की सम्पादकीय टीम में शामिल होकर नए सफ़र पर यात्रा जारी है....''
शुभकामनाओं के साथ
शिखा कौशिक
[ब्लॉग पहेली चलो हल करते हैं ]
5 टिप्पणियां:
महेन्द्र श्रीवास्तव
राहुल दिल से
1 आधा सच वाले महेन्द्र श्रीवास्तव जी
2 राहुल दिल से के राहुल जी
(१)-राज
1श्री राहुल जी के ब्लाग का नाम है राहुल दिल से
2श्री महेन्द्र श्रीवास्तव जी का ब्लाग है आधा सच
Mahendra Shrivastava ji! jinka blog hai www.aadhasachonline.blogspot.in
एक टिप्पणी भेजें