ब्लॉग पहेली -१३
स्वागत है आप सभी ब्लोगर बंधुओं व् बहनों का .इस बार नीचे दिए गए गद्यांश में तीन ब्लोगर्स के परिचय मिला दिए गए हैं .आप तीनों का नाम ढूंढ निकालये और बन जाइये ''विजेता '' ''दोस्त बनाना इतना आसान है .!जब से लिखने लगी हूँ ,पुनः गाने लगी हूँ , जितना मिटटी में मिटटी लिखना एक आम से इंसान की आम सी बातों का जमावड़ा है मेरी कवितायें.. इसी प्रयास में सतत बनी रहती हूँ लेकिन निभाना उतना ही कठिन है वक्त ही कहाँ था..अब बच्चे भी जवान हो चले हैं..जिम्मेदारियां भी कम हुई हैं. जितना पानी में पानी लिखना,मन प्रसन्न रहता है ..!!अपनी सभ्यता और संस्कृती से जुड़े रहना मुझे बेहद पसंद है ||पतिदेव प्रोत्साहित करते रहे..सो लगा कि अपने मनोविचारों को शब्दों में व्यक्त करने का समय आ गया..अथक प्रयास से जो मिले उसे प्रभु प्रसाद समझ ग्रहण करती हूँ |इस छोटे से जीवन में कुछ छाप छोड़ सकूँ यही अभिलाषा है ...!!''
अग्रिम शुभकामनाओं के साथ
शिखा कौशिक
[ब्लॉग पहेली चलो हल करते हैं ]
4 टिप्पणियां:
ये तो गजब पहेली है मै तो भागता हूँ
१. सदा
२. vidya
३. Anupama Tripathi
1 मैं यानि अतुल श्रीवास्तव,
ब्लाग पता http://atulshrivastavaa.blogspot.in/
2 अनुपमा त्रिपाठी जी
ब्लाग पता http://anupamassukrity.blogspot.in/
3 विद्या जी
ब्लाग पता http://vidyawritesagain.blogspot.in
ब्लोगर्स हैं :-विद्या ,अनुपमा त्रिपाठी ,संध्या शर्मा |
आशा
एक टिप्पणी भेजें