ब्लॉग पहेली-११ का परिणाम विजेता ''श्री उपेन्द्र नाथ ''
ब्लॉग पहेली -११ के तीनों प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं -
1 अविनाश वाचस्पति
2 सुमित प्रताप सिंह
3 डा रूपचंद्र शास्त्री
सर्वप्रथम सही जवाब प्रेषित कर विजेता बने
हैं ''श्री उपेन्द्र नाथ जी ''.लगातार पांचवी बार विजेता बनने
पर उन्हें हार्दिक शुभकामनायें .
ऋतू जी ,आशा जी ;अंतर सोहिल जी ,यशोदा
जी ;साधना जी व् अतुल जी -सभी ने सही उत्तर दिए हैं
.सभी को हार्दिक शुभकामनायें .
संगीता जी का जवाब सबसे पहले मिला था
पर वे दो ही नाम बता सकी हैं जिसके कारण वे विजेता बनने से
चूक गयी .आशा है वे अगली पहेलियों में जरूर यह
ख़िताब अपने नाम कर सकेंगी .
ब्लॉग पहेली के सर्वाधिक बार
विजेता बनने वाले हमारे ब्लोगर भाई श्री उपेन्द्र नाथ जी
ने मेल द्वारा ब्लॉग पहेली को और भी मनोरजक
बनाने हेतु जो सुझाव दिए हैं वे सराहनीय हैं
.भविष्य में उनका सदुपयोग करने का प्रयास करूंगी .
शिखा कौशिक
ब्लॉग पहेली -११ के तीनों प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं -
1 अविनाश वाचस्पति
2 सुमित प्रताप सिंह
3 डा रूपचंद्र शास्त्री
सर्वप्रथम सही जवाब प्रेषित कर विजेता बने
हैं ''श्री उपेन्द्र नाथ जी ''.लगातार पांचवी बार विजेता बनने
पर उन्हें हार्दिक शुभकामनायें .
विजेता ब्लॉग पहेली-११ श्री उपेन्द्र नाथ उपेन्द्र जी का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है - ''उ.प्र. के आजमगढ़ में जन्म । प्रारंभिक तथा स्कूली शिक्षा वही , फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक, शिबली नेशनल कालेज आजमगढ़ से हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर एवं अन्नामलाई विश्वविद्यालय से विज्ञापन में पीजी डिप्लोमा । पचास के करीब कहानियां ,कवितायें व लघु- कथायें विभिन्न पत्र -पत्रिका जैसे पंजाब केसरी ,आज , दैनिक भाष्कर , दैनिक नवज्योति , स्वतंत्र वार्ता , हिन्दी मिलाप व सरस सलिल इत्यादि में प्रकाशित। घडी की टिक -टिक के साथ चलती इस व्यस्त जिंदगी से कभी कभी कुछ पल चुरा पता हूँ तो उनमे कहानियों और कविताओं के लेखन और विज्ञापनों में फ्री-लान्सिंग कापी राईटिंग. आप लोंगों के हर विचार और सुझाव का स्वागत रहेगा. संपर्क__ upen1100@yahoo.com''inke ब्लॉग इस प्रकार हैं - |
ऋतू जी ,आशा जी ;अंतर सोहिल जी ,यशोदा
जी ;साधना जी व् अतुल जी -सभी ने सही उत्तर दिए हैं
.सभी को हार्दिक शुभकामनायें .
संगीता जी का जवाब सबसे पहले मिला था
पर वे दो ही नाम बता सकी हैं जिसके कारण वे विजेता बनने से
चूक गयी .आशा है वे अगली पहेलियों में जरूर यह
ख़िताब अपने नाम कर सकेंगी .
ब्लॉग पहेली के सर्वाधिक बार
विजेता बनने वाले हमारे ब्लोगर भाई श्री उपेन्द्र नाथ जी
ने मेल द्वारा ब्लॉग पहेली को और भी मनोरजक
बनाने हेतु जो सुझाव दिए हैं वे सराहनीय हैं
.भविष्य में उनका सदुपयोग करने का प्रयास करूंगी .
शिखा कौशिक
4 टिप्पणियां:
बधाई हो।
आभार.....
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
उपेन्द्र जी को जीत के लिए बधाई |
आशा
अतुल जी एवं आशा जी, धन्यवाद. शिखा जी हार्दिक आभार और पहेली के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं .
बधाई ..!
kalamdaan.blogspot.com
एक टिप्पणी भेजें