ब्लॉग पहेली -२
आप तैयार है या नहीं ?.......नहीं हैं तो हो जाइये .आज की पहेली आपकी आँखों के सामने है.सबसे पहले -सर्व शुद्ध हल देने पर आप बनेंगे ''विजेता''
सभी को मेरी शुभकामनायें !
आपको पहचानने हैं हमारे साथी'' ब्लोगर्स के नाम ''उनके द्वारा ''मेरे बारे में'' लिखे गए परिचय को पढ़कर .ये हैं तीन प्रश्न-पहचाने इनके नाम-
१-मेरे बारे में
ईश्वर की सबसे खूबसूरत रचना (बच्चों) को समर्पित था समय.(शिवा TCIL नई दिल्ली, मनु TCSL त्रिवेंद्रम एवं स्वस्ति-मेधा (B Tech , BIET झांसी)
२-मेरे बारे में
मैं पत्रकार हूं, लंबे समय तक प्रिंट में काम करने के बाद फिलहाल न्यूज चैनल से जुड़ा हूं। मीडिया से होने के कारण मुझे सत्ता के नुमाइंदों को काफी करीब से देखने का मौका मिला। कहते है ना हमाम में सब.....। इसी पीड़ा को शब्दों में ढालने की कोशिश करता हूं।
३-मेरे बारे में
एक संवेदनशील, भावुक और न्यायप्रिय महिला हूँ । अपने स्तर पर अपने आस पास के लोगों के जीवन में खुशियाँ जोड़ने की यथासम्भव कोशिश में जुटे रहना मुझे अच्छा लगता है
देखते हैं आप सब के साथ-साथ इस बार खुशदीप जी भी प्रयास करते हैं या अब भी पहेली को हल्का कहकर बच निकलते हैं.
शिखा कौशिक
12 टिप्पणियां:
ना जी शिखा जी ....
हम तो किसी को नहीं पकड़ पाए ...
कभी परिचय ध्यान से पढ़ा ही नहीं ....
अब ध्यान रखेंगे ...
जी खुशदीप जी की याददास्त काफी तेज है आते ही होंगे हल लेकर .....
ख़ुशदीप जी ! चैलेंज करके फंस गए लगते हैं।
1-दिनेश चन्द्र गुप्ता, "रविकर"
2-महेन्द्र श्रीवास्तव
3-साधना वैद
बहुत सरल है, यह जानना!!
Sayad main sahi hun...
1.Dinesh Chandra Gupta "Ravikar" (http://chitrayepanne.blogspot.com/)
2. Mahendra Shrivastav ('http://aadhasachonline.blogspot.com)
3.Sadhna Vaid (http://sadhanavaid.blogspot.com/)
तीनों हस्तियों को नमन!
1) आदरणीय श्री रविकर जी (कुछ कहना है)
2) आदरणीय श्री महेंद्र श्रीवास्तव जी (आधा सच)
3) आदरणीय साधना वैदजी(http://sudhinama.blogspot.com)
ok ji
1. रविकर
२. महेंद्र श्रीवास्तव
३. साधना वैद
शिखा जी ,यही तीन सही उत्तर है , अब जल्दी से इनाम दे ही दीजिए
विजय
www.poemsofvijay.blogspot.com
1- Dinesh chandra Gupta 'ravikar' ji
2-mahendra srivastava ji...ye aadha nahi poora sach hai..:)
3-Sadhana Vaid ji
मेरे बस का नहीं है |
sorry shikhaji...aap hi bata dijiye paheli ka hal!
चलो कम से कम इसी बहाने मेधा का विकास तो होगा!
१.रविकरhttp://dineshkidillagi.blogspot.com
२.साधना वैद
http://sudhinama.blogspot.com/
३.''http://aadhasachonline.blogspot.com '' महेंद्र श्रीवास्तव जी
एक टिप्पणी भेजें